How China is Taking India’s Independence Secretly
“दिल की तन्हाई को आवाज़ बना लेते हैं दर्द जब हद से गुजरता है तो गा लेते हैं“
गाना तो सुना ही होगा,90s का बड़ा Famous गाना था ये।
Social Media के वर्चस्व वाले इस युग में यह गाना बड़ा सटीक बैठता है।
प्यार, दर्द, शौक, तमन्ना, धोखा आदि सभी मरो का इलाज Internet पर मौजूद है।
Musical.ly और उसका Craze
इसलिए तो उपरोक्त गाने का उदाहरण दिया आपको कि-” दर्द जब हद से गुजरता है तो गा लेते हैं“
और गाएँगे भी क्यों नहीं?

Musical.ly का जमाना है,Musical.ly ने जिस तरह से आम भारतीयों के दिल में अपनी पैठ बनाई है, वाकई में वो क़ाबिले-तारीफ है, Social media का ये युग अपने चरमोत्कर्ष पर है, दूर गांव मे बैठा एक आम लड़का Musical.ly के माध्यम से दिल में दबी अपनी कल्पनाओं को नया रंग दे पा रहा है, वह तो खुश है, और उससे कहीं ज्यादा वह लोग खुश हैं,जो माध्यम बने हैं।
वर्तमान समय में Musical.ly Google Play store के Top free Apps लिस्ट में दूसरे पायदान पर है।
इससे यह साफ- साफ स्पष्ट हो रहा है कि यह Company वर्तमान संचार क्रांति में भारतीय बाजारों में अपनी पैठ किस तरह से बना रही है।
लेकिन वास्तविकता कुछ अलग ही है, Musical.ly Indian company है ही नहीं, बल्कि यह China की मशहूर कंपनी Bytedance द्वारा operate की जाती है।
Musical.ly अकेला ही नहीं है जिसने भारतीय बाजारों में अपनी पैठ बना रखी है,
भारतीय बाजार में चाइनीज मोबाइल कंपनियों का बोलबाला

Mobiles की बात की जाए तो भारत में बिकने वाली Top-5 मोबाइल कंपनियों में से 4 China की है।
Oppo, Xiomi, Vivo,Huewei इन चार कंपनियों ने 60% तक भारतीय बाजार में अपना कब्ज़ा जमा रखा है।
अब नंबर आता है Mobile Browser का, यहां पर तो 40% Market share UC Browser का है,
UC Browser का संबंध भी China से है, जिसे विश्व विख्यात कंपनी Alibaba चलाती है।
उसी UC Browser रूपी पेड़ की एक शाखा UC Newsभी है, जो कि हिंदी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में भी सुचारु रुप से चल रही है। अब तक भारतीय गांव में इसका प्रचलन इस तरह है, जैसे कि दूर दर्शन समाचार।
रिपोर्ट के अनुसार भारत में 100 millions Download UC Browser के माध्यम से होते हैं।
SHREit की रफ्तार से भी है Chinese Connection

एक और नई चीनी उस्ताद से मिलाते हैं आपको,SHAREit नाम तो सुना ही होगा, बड़ी स्पीड चलती है, इतना कि Bullet train को भी पीछे छोड़ दे,SHAREit को चलाने वाली कंपनी भी Chinese है, नाम है, Lenovo
उपरोक्त बातों से यह सिद्ध हो चुका है कि भारतीय Internet बाजार में, China किस प्रकार अपनी धाक जमाए बैठा है, और हम हैं की उनकी पैठ को और मजबूत कर रहे हैं, और वह सीधे तौर पर भारतीय अर्थव्यवस्था पर चोट पहुंचा रहा है।
China ने Facebook और Google से भी तोड़ रखा है अपना रिश्ता
अब आप ही सोचिए, एक तरफ कैसे Chinese कंपनी पूरी दुनिया में अपने उत्पादों को फैला रही हैं, वहीं दूसरी तरफ, Facebook और Google को अपने यहां Ban कर रखा है।
अगर कोई भारतीय कंपनी China मे अपना social network बढ़ाना चाहे,जैसे Chinese कंपनियां भारत में कर रही हैं, तो उसे ना के अलावा दूसरा कोई उत्तर नहीं मिलेगा।
पूरी Picture आपके सामने हैं, जोड़ घटाना गुणा भाग सब कर लीजिए,
उत्तर खुद ब खुद आपके सामने आ जाएगा।
हमारे लिए चुनौती यही है कि हम अपनी छत को बचाने के साथ-साथ इसकी नींव को और भी मजबूत करें ।