What Is Ki Ki Challenge a Viral Challenge in Social Media in Hindi
क्या है वह नया Challenge जो आजकल Social media पर वायरल हो रहा है
सोशल मीडिया एक ऐसा नाम जो हमें हरदम Socially जोडे रहती है, चाहे माध्यम कुछ भी हो
Yahoo से चलकर Orkut के रास्ते Facebook WhatsApp से होते हुए यह रास्ता, Google की गलियों तक असीमित संकल्पनाएं लिए हुए, आज हमारे सामने उपस्थित है,Photos Videos के viral होने की speed इतनी है, उतनी स्पीड तो वायरल फीवर की भी ना हो। Social media के माध्यम से लोग एक दूसरे को चैलेंज भी दे रहे हैं,
Blue Whale challenge नाम तो सुना ही होगा, कितना भयावह था और कितनों की जान का दुश्मन बन गया था वह चैलेंज, ऐसा ही एक नया चैलेंज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, नाम है “Kiki Challenge”

क्या है यह Kiki Challenge
कीकी चैलेंज’ एक Canadian Hip-Hop सिंगर Drake का गाना है। चैलेंज को पूरा करने के लिए गाड़ी में एक आदमी बैठा होता है जो कि गाड़ी चलाने के साथ ही वीडियो भी बनाता है। वहीं गाड़ी का आगे का एक दरवाज़ा खुला होता है जिसके बाहर एक अन्य व्यक्ति चलती हुई गाड़ी की ओर देखकर सड़क पर डांस करता है।
साथ में यह गाना भी बज रहा होता है। “Kiki do you love me”
इस गाने की तर्ज पर डांस करने के बाद व्यक्ति को बिना चोटिल हुए फिर उसी गाड़ी में बैठना होता है, तब जाके यह चैलेंज एक्सेप्ट होता है।

कब हुआ इस खतरनाक चैलेंज का आगाज
अमेरिका के एक मशहूर कॉमेडियन है,नाम है,Shiggy Shiggy ने ही 30 जून को अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह Drake के पॉपुलर song “Kiki do you love me” पर थिरकते हुए नजर आए, फिर क्या था, सभी लोग इस चैलेंज को एक्सेप्ट करने की जुगत में लग गए हैं।
भारत में Kiki Challenge का प्रभाव
भारत में भी यह चैलेंज इतना पॉपुलर हो गया है कि जिसे देखो वह इस चैलेंज को पूरा करने की कोशिश कर रहा है, कई सेलिब्रिटीज ने भी इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं, भारत में कई राज्यों की पुलिस ने भी Twitter के माध्यम से लोगों से अपील की है कि वह इस खतरनाक स्टंट को ना करें,
Up police ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि
“Dear Parents, whether Kiki loves your child or not, we are sure you do! So please stand by your kids in all the challenges in life except #kikichallenge
आज भले ही सोशल मीडिया हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में एक अहम स्थान रखती है, लेकिन सोशल मीडिया रूपी पतंग की डोर अपने हाथों में ही रहे तो ज्यादा अच्छी है।